¡Sorpréndeme!

Punjab:NIA Raid On Shoes Trader House In Muktsar|मुक्तसर में जूतों के व्यापारी के घर पहुंची NIA

2023-01-20 1 Dailymotion

#Punjab #Muktsar #NIARaid
मुक्तसर के कोटकपूरा रोड पर गुरु अंगद देव नगर में जूतों के व्यापारी के घर पर सुबह साढ़े छह बजे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने अचानक दबिश दी। टीम ने करीब छह घंटे व्यापारी से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने व्यापारी के घर से नकदी व जरुरी दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।